जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र की पुलिस ने नक्सली गतिविधियों में शामिल एक नक्सली को गिरफ्तार किया है जिस पर चरकापत्थर थाना क्षेत्र के छुछुनरिया पंचायत के मुखिया से आठ लाख रुपये लेवी मांगने का आरोप है।यह गिरफ्तारी शेखपुरा जिले के कसार थाना के ससबहना से की गई।गिरफ्तार नक्सली की पहचान ससबहना के पवन हंस के रूप में हुई है।चरकापत्थर थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि विगत 9 जनवरी को छुछुनरिया पंचायत के मुखिया के मोबाइल पर काल कर आठ लाख रुपये लेवी मांगी गई व जान मारने की धमकी दी गई। मुखिया ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की थी, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आनंद के निर्देश पर एसडीपीओ झाझा राजेश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर आरोपी को धर दबोचा।गिरफ्तार नक्सली के पास से पुलिस ने दो मोबाइल, आठ सिमकार्ड, दो आधार कार्ड,एक पासबुक,एक डेबिट कार्ड बरामद किया गया है।पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आरोपी का संबंध किस नक्सली संगठन से है और उसके अन्य साथियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है।इस कार्रवाई से इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली है।इस अभियान में एसडीपीओ के साथ थानाध्यक्ष चरकापत्थर , एसएसबी चरकापत्थर व बीएसएपी सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
सोनो (जमुई):-बाबा कोकिलचन्द मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को ले कलश यात्रा का आयोजन
सोनो (जमुई):-बाबा कोकिलचन्द मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को ले कलश यात्रा का आयोजन
You must log in to post a comment.