जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड मुख्यालय स्थित घनश्याम स्थान में नवनिर्मित बाबा कोकिलचन्द मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलश यात्रा निकाली गई ।तीन सौ की संख्या में कुंवारी कन्या व महिलाएं मंदिर परिसर से कलश यात्रा में शामिल हुई तथा बरनार नदी से वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच जल भरकर बाजार का भ्रमण करते हुए पुनः मंदिर तक वापस लौटी। जहां अमित पांडेय,रविशंकर पांडेय,बरुण पांडेय,अजय पांडेय,सौरभ पांडेय के द्वारा पूरे वैदिक रीति रिवाज के साथ पवित्र कलश को स्थापित किया गया।प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बमबम पांडेय,हरगौरी राय आदि ने बताया कि कलश यात्रा के बाद आज अधिवास पूजा का आयोजन होगा तथा कल पूरे विधि-विधान से मंदिर में बाबा कोकिलचन्द की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।वहीं दूसरी और प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को ले गांव का माहौल भक्तिमय बना हुआ है।मंदिर परिसर में मेला का भी आयोजन किया गया है। इस दौरान यजमान बिनोद पांडेय,रंजू देवी, ललन राय, मोनू पांडेय , संजय पांडेय सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
सोनो (जमुई):-नहीं देने पर दी थी जान मारने की धमकी नक्सली गिरफ्तार- मुखिया से आठ लाख रुपये लेवी मांगने का आरोप
सोनो (जमुई):-नहीं देने पर दी थी जान मारने की धमकी नक्सली गिरफ्तार- मुखिया से आठ लाख रुपये लेवी मांगने का आरोप
You must log in to post a comment.