Dhanbad:भारतीय जनतंत्र मोर्चा के केंद्रीय महासचिव और जाने माने समाज सेवी एवं डिप्टी मेयर पद प्रत्याशी श्री रमेश पांडेय जी ने स्वतंत्रता दिवस पर धनबाद के विभिन्न क्षेत्रों में झंडोतोलन का कार्यक्रम किया जिसमें, झरिया कोइरीबांध बाल्मिकी समाज, झरिया लक्ष्मीनीया मोड़ टेंपो एसोसिएशन, भागा 4 नंबर, भागा 16 नंबर, जामाडोबा शामिल है। सिख समुदाय के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होकर झंडोतोलन किया। साथ ही झरिया के युवा खिलाड़ियों को फुटबॉल दिया और सिंदरी में हो रहे फुटबॉल टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। अपने मित्र छोटू शर्मा के माता जी के ब्रह्मभोज में शामिल हुए। बता दें की रमेश पांडेय धनबाद के जाने माने समाज सेवी हैं। लॉकडॉन 1 से लेकर अब तक इन्होंने लाखों लोगों को सुखा राशन दिया, सैंकड़ों को निःशुल्क ऑक्सीजन देकर सैंकड़ों जाने बचाई है। सैंकड़ों गरीब बहनों का बड़ा भाई बनकर उनकी शादी करवाई और हजारों बहनों की शादी में आर्थिक सहयोग किया। इनके सेवा भाव और कार्य को देख कर धनबाद के लोग इन्हे नेता नही धनबाद का बेटा कहते हैं।
समाज के हर व्यक्ति को सड़क सुरक्षा के प्रति बनाना है जागरूक – एसएसपी
समाज के हर व्यक्ति को सड़क सुरक्षा के प्रति बनाना है जागरूक – एसएसपी