आठवें वेतन आयोग के गठन को मिली मंजूरी
फेडरेशन और ईसीआरकेयू के आंदोलन के दबाव पर आया फैसला
धनबाद ईसीआरकेयू के संघर्ष एआईआरएफ के दबाव के परिणाम स्वरूप केन्द्र सरकार ने केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए आठवें वेतन आयोग के लिए कमिटी गठन को मंजूरी दे दी। इस खबर की जानकारी मिलते ही ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के सदस्यों सहित समस्त रेलकर्मियों में खुशी की लहर दौड़ गई । सदस्यों ने एक दूसरे के गले मिलकर बधाई दी।
उक्त जानकारी देते हुए ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री मो ज़्याऊद्दीन एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओ पी शर्मा एन के खवास ने संयुक्त वक्तव्य देते हुए कहा कि एआईआरएफ और ईसीआरकेयू दिसम्बर 2024 में इस महत्वपूर्ण मांग को लेकर मान्यता प्राप्त करने के लिए चुनाव में उतरे थे। एक माह पूरा होते ही इस मुख्य मांग पर सरकार द्वारा गुरूवार को प्रधानमंत्री मोदी के आवास पर केबिनेट की विशेष बैठक में सरकार द्वारा फैसला लिया जाना फेडरेशन और ईसीआरकेयू के नेतृत्व में रेलकर्मियों के आंदोलन के सफल तस्वीर को दर्शाता है।
इस अवसर पर धनबाद मंडल के सभी शाखा अध्यक्ष और शाखा सचिवों नेताजी सुभाष,एन के खवास पीके सिन्हा,ए के भगत,जे के साव,बी के दुबे,आर के सिंह,वी के डी द्विवेदी,उमेश कुमार सिंह,एस एन वर्मा, सी पी पाण्डेय,अनील कुमार सिंह,सुनील कुमार सिंह,एस के सांगा,आर एन चौधरी,अजीत कुमार,पी के गांगुली,महेन्द्र प्रसाद महतो,ए के तिवारी,चंदन शुक्ल,आई एम सिंह,बृज किशोर साव,अभय कुमार,बी बी सिंह खुशी जाहिर की।
समाज के हर व्यक्ति को सड़क सुरक्षा के प्रति बनाना है जागरूक – एसएसपी
समाज के हर व्यक्ति को सड़क सुरक्षा के प्रति बनाना है जागरूक – एसएसपी