पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज में चलाया जागरूकता अभियान
DHANBAD:(धनबाद) राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत शुक्रवार को पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज में बच्चों और शिक्षकों के बीच सड़क सुरक्षा जागरूकता प्रोग्राम नेहरू युवा केन्द्र, परिवहन विभाग तथा यातायात पुलिस द्वारा चलाया गया।
इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र के रवि मिश्रा द्वारा बच्चों एवं शिक्षकों को सड़क सुरक्षा माह की जानकारी दी गई। पुलिस उपाधिक्षक यातायात श्री अरविंद कुमार सिंह के द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत यातायात के नियमों की जानकारी दी गई।
सभी बच्चों को बताया गया कि पहले स्वयं यातायात के नियमों का पालन करना शुरू करे। साथ ही अपने परिवार एवं मित्रों को भी इस संबंध में जागरूक करें।
साथ ही बच्चों एवं शिक्षकों के बीच बुकलेट बांट कर सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्या ने बच्चों से बिना लाइसेंस के वाहन से कॉलेज नहीं आने का निर्देश दिया।
मौके पर अधिवक्ता श्री अशोक कुमार, खेल पदाधिकारी श्री उमेश लोहरा ने भी सड़क सुरक्षा के प्रति बच्चों को जागरूक किया।
वहीं जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक सुनील कुमार ने कहा कि ओवरस्पीड से वाहन नहीं चलाए क्योंकि 80% सड़क हादसे ओवरस्पीड के कारण ही होते है। गलत दिशा से ओवरटेकिंग करने से बचे। इमरजेंसी वाहनों को रास्ता दे। उन्होंने गुड समेरिटन तथा हिट एंड रन की जानकारी दी।
मौके पर रोड इंजिनियरिंग एनालिस्ट अमरेश कुमार, आईटी देवेंद्र कुमार, नेहरू युवा के कर्मी, ट्राफिक पुलिस कर्मी उपस्थित थे।
समाज के हर व्यक्ति को सड़क सुरक्षा के प्रति बनाना है जागरूक – एसएसपी
समाज के हर व्यक्ति को सड़क सुरक्षा के प्रति बनाना है जागरूक – एसएसपी