बिना परिवहन चालान अवैध बालू लदा हाइवा व ट्रेक्टर जब्त
गोविंदपुर व टुंडी थाना में एफआईआर दर्ज
DHANBAD:(धनबाद) उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा के निर्देश पर जिले में खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजेश कुमार, जिला खनन पदाधिकारी श्री रितेश राज तिग्गा, खान निरीक्षक श्री बिनोद बिहारी प्रमाणिक, श्री बसंत उरांव, श्री विजय करमाली, श्री सुमित प्रसाद एवं आवंटित सशस्त्र बल के साथ संयुक्त रूप से गोविन्दपुर एवं पूर्वी टुण्डी थाना क्षेत्र में जांच अभियान चलाया।
इस संबंध में खनन पदाधिकारी ने बताया कि जांच के कम में गोविन्दपुर थाना क्षेत्र के मोहन पेट्रोल पम्प के पास एक बिना नंबर प्लेट के बालू लदा लाल रंग का महिन्द्रा ट्रैक्टर तथा पूर्वी टुण्डी थाना क्षेत्र के पोखरिया चौक के पास एक बालू लदा हाईवा जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर जेएच 10 सी.एम. 3992 है, को बिना परिवहन चालान का अवैध रूप से बालू का परिवहन करते हुए पाये जाने पर विधिवत जब्त कर हुए संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई।
दोनों वाहनों के चालक जांच दल को देखते ही फरार हो गये।
खनन पदाधिकारी ने बताया कि खनिज के अवैध खनन, परिवहन व भंडारण किसी भी परिस्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा तथा व्यापक रूप से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
समाज के हर व्यक्ति को सड़क सुरक्षा के प्रति बनाना है जागरूक – एसएसपी
समाज के हर व्यक्ति को सड़क सुरक्षा के प्रति बनाना है जागरूक – एसएसपी
You must log in to post a comment.