जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र
के असहना में सोमवार को पुलिस ने शराब कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 18 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया, साथ ही तकरीबन 10 किलो फुला हुआ जावा महुआ भी जब्त किया। हालांकि इस दौरान शराब कारोबारी पुलिस की कार्रवाई पकड़ में नहीं आ सका। इस बाबत थानाध्यक्ष अब्दुल अलीम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के असहना में पुलिस ने कारु मांझी, रूपेश मांझी व तूलो मांझी के घर पर छापेमारी की। पुलिस ने तीनो शराब कारोबारियों के घर से तकरीबन 18 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया।साथ ही 10 किलो जावा महुआ भी जब्त किया,जिसे पुलिस ने मौके पर ही नष्ट कर दिया। हालांकि इस दौरान कोई भी शराब कारोबारी पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका। थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब कारोबारियों पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।