उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने आज ग्रामीण विकास, पंचायती राज, राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार, खाद्य, सार्वजनिक वितरण, महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा सहित अन्य विभागों की समीक्षा की।
समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि सभी पेंशन अकाउंट की गहनता से जांच करें। विभिन्न पेंशन योजना की श्रेणी वार सूची तैयार करें। ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि पीएमएवाई लाभुकों का निबंधन करने के बाद स्वीकृति प्रदान करें और प्रथम किश्त का भुगतान समय पर सुनिश्चित करें।
बैठक के दौरान धोती साड़ी योजना के वितरण की स्थिति, ग्रीन कार्ड वितरण की स्थिति, डीएमएफटी, छात्रावासों का जीर्णोद्धार, छात्रवृत्ति वितरण, पशुधन, केसीसी, 15 वें वित्त आयोग में प्राप्त राशि के व्यय की समीक्षा की गई।
बैठक में अपर समाहर्ता श्री श्याम नारायण राम, निदेशक डीआरडीए, निदेशक एनईपी श्रीमती इंदू रानी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री भोगेंद्र ठाकुर, जिला योजना पदाधिकारी श्री महेश भगत, अग्रणी जिला प्रबंधक श्री नकुल कुमार साहू, जिला सहकारिता पदाधिकारी श्री एके कुजूर, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी दीपमाला सहित अन्य विभागों के पदाधिकारी शामिल थे।
जयपुर:पूजा सोनी जिला प्रचार सचिव नियुक्त किया गया
जयपुर:पूजा सोनी जिला प्रचार सचिव नियुक्त किया गया