गया में आज को शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड के सदस्यों ने शहीद क्रांतिकारी अशफाक उल्लाहखान के जन्म दिवस पर लगाया गया मिनी रक्तदान शिविर जिसमे ब्रिगेड के 5 सदस्यों ने किया रक्तदान किया है
इस रक्तदान शिविर का शुभारंभ यूथ ब्रिगेड के संथापाक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनी कुमार वर्मा ने किया है।सोनी कुमार वर्मा ने बताया कि आज के दिन महान क्रांतिकारी अशफाक उल्लाह खान के जन्म को हम सभी भारतीय के लिए यादगार का दिन है। इनके देश भक्ति के रास्तों पे हम सभी को चलना चाहिए। जैसे राम प्रसाद बिस्मिल्लाह और अशफाक उल्लाह खान के दोस्ती थी एक हिंदू थे और एक मुस्लिम थे लेकिन दोनो ने काकोरी काण्ड में अपना अपना भूमिका निभाए थे।आज हम सभी हिंदू और मुस्लिम को इनसे सिख कर इंसानियत के रास्ते पर रक्तदान करके लोगो के जान बचाकर भेदभाव मिटाना चाहिए।रक्तदान करने वाले सदस्य सोनी कुमार वर्मा,रॉकी कुमार मिश्रा राहुल कुमार,दीपककुमार,मनीष कुमार सिन्हा!इसमें मौजूद ब्रिगेड के गया जिला अध्यक्ष विजय कंधवे ,अंजनी कुमार गौतम,गणेश कुमार वर्मा,अरविंद कुमार,सुनील कुमार!
जयपुर:पूजा सोनी जिला प्रचार सचिव नियुक्त किया गया
जयपुर:पूजा सोनी जिला प्रचार सचिव नियुक्त किया गया