Dhanbad:मेयर प्रत्याशी कुमार अंकेश राज उर्फ़ पप्पु साह ने चुनाव को लेकर के जोड़ा फाटक, पेट्रोल पंप से होते हुए मटकुरिया, धंसार चौक, कुमार टॉकीज, दिल्ली कॉलोनी मोड़ आदि क्षेत्रों में जाकर एक एक दुकानदारों से एक एक ठेलेवाले, रिक्शावाले, सब्जीवाले तमाम सभी फुटपाथ दुकानदारों से मिलकर अपने पर्चे को बांटे और मेयर के चुनाव में समर्थन देने का आग्रह किया। इस पर वहां के सभी लोगों ने कहा कि इस बार एक सरल सहज कर्मठ व्यक्ति को ही मेयर बनाना है जो हर समय हर हमेशा उपस्थित हो सकें और उनसे कोई भी काम आसानी से कराया जा सके और उनसे मिलने में कोई भी परेशानी ना हो। ऐसा और कोई नहीं एकमात्र कुमार अंकेश राज उर्फ पप्पू साह ही हैं जो पूरे धनबाद नगर निगम क्षेत्र का चौमुखी विकास कर सके इसीलिए हम सब मिलकर कुमार अंकेश राज उर्फ पप्पू साह को ही भारी मतों से विजय बनाएंगे। इस प्रकार से धनबाद नगर निगम क्षेत्र में कुमार अंकेश राज उर्फ पप्पू साह को अपार जनसमर्थन मिल रहा है और मेयर के रेस में सबसे आगे चल रहे हैं उनको पूरा यकीन है कि मेयर के चुनाव में भारी मतों से विजय होंगे। साथ में सुकेश कुमार, प्रभात मिश्रा, मनोज राय, तरुण सिंह, सौरभ झा, मधु पासवान, प्रवीण कुमार साह, सुरेंदर यादव, विकास कुमार, बृजेश गुप्ता, गणेश कुमार दास नृपेंद्र कुमार आदि कई लोग उपस्थित थे।
जयपुर:पूजा सोनी जिला प्रचार सचिव नियुक्त किया गया
जयपुर:पूजा सोनी जिला प्रचार सचिव नियुक्त किया गया