हजारीबाग आईसेक्ट विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच सिलवार ग्राउंड में गुरुवार को अपना मटवारी बजरंगी 11 और नरसिंह स्थान की टीम के बीच खेला गया, जिसमें अपना मटवारी की टीम 32 रनों से विजयी रही। मैन ऑफ द मैच विजयी टीम के चंद्रकिशोर को चुना गया। चंद्रकिशोर ने महज़ 12 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली। पहले बल्लेबाजी करते हुए अपना मटवारी बजरंगी 11 ने 6 विकेट खोकर 94 बनाए। वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी नरसिंह स्थान की टीम ने सभी 10 विकेट खोकर 9.2 ओवर में 62 रन ही बना सकी। आईसेक्ट विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद ने इस दौरान कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल के ज़रिए युवाओं की प्रतिभाओं को निखारने की पहल विश्वविद्यालय की ओर से की जा रही है ताकि समावेशी विकास को आसान बनाया जा सके। उद्घाटन मैच की अंपायरिंग सौरभ सरकार व संजय कुमार दांगी ने की। कमेंट्री की जिम्मेदारी शिवजी व शमीम अहमद ने संभाली। बतौर स्कोरर रविकांत कुमार ने अपनी अहम भूमिका निभाई। कैमरे के पीछे की जिम्मेदारी डॉ ललित कुमार व नरेश कुमार ने संभाली। मौके पर आईसेक्ट विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद, डीन एडमिन डॉ एसआर रथ के अलावा बतौर अतिथि सदर प्रखंड पूर्वी जिप सदस्य कौलेश्वर रजक, सिलवार कला मुखिया महेंद्र राम, सिलवार पंसस ओम प्रकाश देव, ग्राम विकास समिति अध्यक्ष जगदीश प्रसाद, सचिव धर्मनाथ प्रसाद, जगन्नाथ धाम स्पोर्ट्स कमिटी अध्यक्ष रवि किशोर देव, सचिव बिरजू कुमार रवि, कोषाध्यक्ष रंजीत रवि, भीम यादव, बाबुलाल राम, मो जमाल उद्दीन, शैलेश कुमार, संजय मेहता, रणधीर रवी, अनिल कुमार सहित कई लोग मौजूद थे। मैच को सफल बनाने में विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स कमिटी के चेयरमैन डॉ रूद्र नारायण, अजय रवि, अमित कुमार, कैलाश प्रसाद, सूरज कुमार, गुलाब कुमार, युगल कुमार, सिलावार के स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों, जगन्नाथ स्पोर्ट्स कमिटी व स्थानीय लोगों का अहम योगदान रहा।
जयपुर:पूजा सोनी जिला प्रचार सचिव नियुक्त किया गया
जयपुर:पूजा सोनी जिला प्रचार सचिव नियुक्त किया गया