जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कल हुए मारपीट मे थाना क्षेत्र के दहियारी पंचायत के टोला भेड़िया से पुलिस ने शनिवार को त्वरित कार्रवाई करते हुए मारपीट के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान भेड़िया के दिनेश साह व महेंद्र साह के रूप में हुई है।
इस बाबत थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने बताया कि एसआई मुकेश कुमार केहरी व पुलिस जवानों के सहयोग से भेड़िया से मारपीट के आरोपी दिनेश साह व महेंद्र साह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।बता दें कि शनिवार की सुबह भेड़िया में 70 डिसमिल जमीन के विवाद में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुआ था। दोनों और से खूब लाठी- डंडा,ईंट- पत्थर, टांगी चला। घटना में चार महिला सहित आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए थे। मामले में दोनों पक्षों द्वारा पुलिस को आवेदन देकर मुकदमा दर्ज कराया गया था, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।