जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज बिहार सरकार के विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री सह स्थानीय विधायक सुमित कुमार सिंह ने कहा कि चकाई विधानसभा की जनता की एक एक समस्या का समाधान करने का जो संकल्प उन्होंने लिया है उसको पूरा करके ही दम लेंगे।मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय के वार्ड नंबर आठ में मुख्यमंत्री सात निश्चय के तहत हर घर नल योजना के उद्घाटन के दौरान उन्होंने उक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि सूबे के मुखिया नीतीश कुमार के प्रयास से हर घर में पीने का शुद्ध जल उपलब्ध हो रहा है।
सोनो बाजार के वार्ड संख्या आठ में पेयजल की गंभीर समस्या थी। पेयजल के लिए लोग परेशान थे। आम लोगों की परेशानी को दूर करने के लिए यहां हर घर नल जल योजना के कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा कराया गया और अब यह वार्ड की जनता को समर्पित है। मंत्री ने कहा कि जल्द ही हर घर नल जल योजना का लाभ शेष बचे वार्ड के लोगों को भी मिलेगा।इसके साथ ही पूरे विधानसभा में विकास की कई योजनाओं का काम युद्धस्तर पर चल रहा है जो जल्द ही जनता को समर्पित होगा।मौके पर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कनीय अभियंता रवि रंजन, रिंकू वर्णवाल, विवेक वर्णवाल, संतोष भगत, बालानंद गुप्ता, विभूति सिंह, संजीव सिंह, अजय चौधरी, आलमगीर अंसारी, प्रताप वर्णवाल,पिंटू सिंह, गोलू गुप्ता, केदार चौधरी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।