जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र खगड़िया में बाइक सवार को बचाने के क्रम में शनिवार को एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में ट्रक के खलासी की दबकर मौके पर ही मौत हो गई,जबकि ट्रक चालक व दोनों बाइक सवार घायल हुआ है।मृतक खलासी की पहचान चरकापत्थर थाना के बोगईया के श्याम यादव के पुत्र सकलदेव कुमार(22) के रूप में हुई है।
घटना एनएच 107 जीरोमाइल बालू खदहा के निकट की बताई गई है।बताया जाता है कि शनिवार को एक बाईक सवार को बचाने के दौरान ट्रक अनियंत्रित होकर होकर गड्ढे में पलट गई, जिसमें मौके पर ही खलासी सकलदेव कुमार की मौत हो गई।
जबकि ट्रक चालक व दोनो बाईक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया।सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने लाश बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिया। साथ ही गंभीर रूप से जख्मी ट्रक चालक झाझा थाना के छापा गांव निवासी श्रवण राम के पुत्र अजीत राम(25) सहित घायल दोनो बाईक सवार को इलाज के लिये भिजवाया।इधर बोगइया में सकलदेव की मौत की सूचना मिलते ही स्वजनों के बीच कोहराम मच गया। स्वजनों का रो रो कर हाल बेहाल है।