जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो-खैरा मार्ग पर शनिवार को शोभाखान के समीप बाइक दुर्घटना में दो युवक घायल हो गया।घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो से बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर किया गया है। घायलों की पहचान थाना क्षेत्र के केवाली के बमबम सिंह के पुत्र किशन कुमार (20) व कमलेश सिंह के पुत्र अमित कुमार (17) के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि किशन व अमित बाइक से जमुई से अपने घर केवाली लौट रहा था। इसी दौरान खैरा- सोनो मार्ग पर शोभाखान के समीप एक पिकअप ने उसे चकमा दे दिया, जिससे उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गया।
खैरा थाना की डायल 112 की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों के स्वजनों को घटना की सूचना देते हुए उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया, जहां से डा विक्रांत कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर कर दिया है।