जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोनो थाना क्षेत्र से पुलिस को शराब पीकर सड़क पर गिरे हुए अवस्था में दो शराबी को ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले । गिरफ्तार शराबी की पहचान थाना क्षेत्र के कसियाटांड निवासी राजेश तुरी व मंगरु तुरी के रूप में हुई है। इस बाबत थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कसियाटांड से हंगामा करते हुए दोनों शराबी को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि पुलिस को देखते ही दोनों शराबी भागने लगे, जिसे जवानों के सहयोग से खदेड़कर पकड़ा गया। गिरफ्तार दोनों शराबी की मेडिकल जांच में दोनों के शराब पीने की पुष्टि हुई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों शराबियों पर प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।