अपने गाँव में जाकर कोविड टिका लगाने के लिए प्रेरित करे टिका लगायो इनाम पायो- उप विकास आयुक्त
गया : समराहणलय सभाकक्ष में गया जिला में कोविड संक्रमण से सुरक्षा एवं बचाव हेतु दूसरे डोज में ज्यादा से ज्यादा लोग लगाने के उद्देश्य से राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार पटना के द्वारा दिए गए निर्देश पर गया जिला में कोरोना के दूसरा टीका लगवाओ और इनाम पाओ योजना के द्वारा आज उप-विकास आयुक्त की अध्यक्षता में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया है आज इस अवसर पर नगर प्रखंड, मानपुर एवं बोधगया प्रखंड के पुरस्कार विजेताओं को पुरस्कार वितरण किए गए हैं। और बचे प्रखंडों में भी पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है इस अवसर पर उप-विकास आयुक्त ने अपने संबोधन में वि आगे कहा कि पुरस्कार विजेताओं से आग्रह किया है कि आप पुरस्कार लेकर अपने गांवों, टोलो एवं आसपास के क्षेत्र के लोगों को इस पुरस्कार के बारे में बताते हुए, उन्हें भी प्रेरित करे कि दूसरे डोज़ का टीका लेने के लिए उन्हें कोविड केन्द्र तक जाने के लिए प्रेरित करे,या अपने स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर अपने टोलो कस्बो के लिए कोविड स्वास्थ्य कर्मी को लाकर डलवाये,
आगे इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉo केoकेo राय ने कहा कि पुरस्कार वितरण योजना का परिणाम गया जिला में देखने को मिल रहा है। आगे सिवल सर्जन ने बताया कि अभी भी जिले में लगभग 4 लाख से अधिक लोगों को दूसरे डोज़ का टीका लगाया जाना है। टीकाकरण का दोनों डोज़ लेने पर ही हम कोरोना से सुरक्षित हो सकेंगे। अभी जो पुरे विश्व में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन की चर्चा करते हुए कहा कि हमें इस वेरिएंट से सचेत एवं सावधान रहना है। समय पर दोनों टीके लेने तथा मास्क का उपयोग करने पर ही हम सुरक्षित रह सकेंगे।
केयर इंडिया के प्रतिनिधि द्वारा पुरस्कार विजेताओं एवं आए हुए प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कहा कि जिला स्वास्थ समिति तथा केयर इंडिया के संयुक्त सहयोग से यह पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। आगे कहा कि 31 दिसंबर तक लकी ड्रा के माध्यम से प्रत्येक सप्ताह यथा 27 नवंबर से 3 दिसम्बर, 4 दिसम्बर से 10 दिसम्बर, 11 दिसम्बर से 17 दिसम्बर, 18 दिसम्बर से 24 दिसम्बर एवं पांचवा सप्ताह 25 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक दूसरे डोज लेने वाले लाभार्थी को पुरस्कार दिया जाएगा। एवं गया जिला के लोगों से अनुरोध किया कि जो लोग दूसरा टीका अभी नहीं लिए है वे दूसरे डोज़ का टीका लेकर पुरस्कार जीत सकते हैं।
आज नगर प्रखंड, बोधगया एवं मानपुर प्रखंड के जिन विजेताओं को पुरस्कार दिया गया उनमें
*बोधगया*
◆ *बंपर पुरस्कार*– अरविंद कुमार।
◆ *सांत्वना पुरस्कार*– कुंजुंग लेपचा, महाराजन मांझी, दीपक मांझी, विश्वनाथ कुमार, सुनीता देवी, सुरेंद्र कुमार राय, भोला राम, ममता देवी, सैयद खातून।
*मानपुर*
◆ *सांत्वना पुरस्कार*- विजय मांझी, सोना देवी, सुनीता देवी, महावीर पासवान, विजय यादव।
*नगर प्रखंड*
◆ *बंपर पुरस्कार*- मो० गौस।
◆ *सांत्वना पुरस्कार*- रेहान जफर, शहनाज परवीन, पमित कुमार, संजय कुमार, ज्ञानेंद्र कुमार, मुकेश कुमार, शिवधारी शाह, मोनिका कुमारी, आरजू प्रवीण एवं अनिल कुमार महतो।
पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में केयर इंडिया के प्रतिनिधि, डीपीएम स्वास्थ्य नीलेश कुमार , जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शंभु नाथ झा सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी तथा पुरस्कार विजेता उपस्थित थे।
सोनो(जमुई):- पेनवाजन के समीप सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार घायल,रेफर
सोनो(जमुई):- पेनवाजन के समीप सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार घायल,रेफर