भूंईफोड़ गोसाईडीह लालबंगला स्थित तेजस्विनी कौशल प्रशिक्षण केंद्र में झारखंड सरकार द्वारा संचालित तेजस्विनी परियोजना अंतर्गत वोकेशनल कौशल प्रशिक्षण सेवा प्रदाता द्वारा इन्वेंटरी क्लर्क में सफल 46 प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट वितरण किया गया।
प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में जिला समन्वयक ओम प्रकाश पाठक, ब्रिज एजूकेशन एंड लाइफ स्किल्स मास्टर ट्रेनर मनोज कुमार, सेंटर मैनेजर मंटू कुमार आदि मौजूद थे।
इनाम सेवा संस्थान ने पंचमोहली पंचायत में चलाया सदयस्ता व जागरूकता अभियान!
इनाम सेवा संस्थान ने पंचमोहली पंचायत में चलाया सदयस्ता व जागरूकता अभियान!