बलियापुर थाना क्षेत्र के प्रधानखंता पंचायत स्थित गोपीनाथडीह आदिवासी टोला में मंगलवार की सुबह 24 वर्षीय पार्थो बनर्जी उर्फ बाटुल बनर्जी नामक युवक का शव बरामद हुआ था शव की स्थिति देखते ही प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई गई थी मृतक के परिवार जनों की ओर से प्राप्त लिखित प्राथमिकी पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बलियापुर थाना प्रभारी पंकज वर्मा ने 24 घंटे के अंदर मामले का उद्भेदन कर लिया उद्भेदन उपरांत प्रेस वार्ता के दौरान थाना प्रभारी पंकज वर्मा ने बताया कि प्रधानखंता नारायण कुल्ही निवासी मृतक पार्थो बनर्जी उर्फ बाटुल बनर्जी को शेखर हांसदा विजय हांसदा एवं बादल गोराई द्वारा गोपीनाथडीह आदिवासी टोला बुलाया गया था जहां शराब का सेवन किया गया इस दौरान आपस में ही बकझक होने लगा साथ में आरोपियों का कहना है कि पार्थो बनर्जी गलत नजर से उनकी पत्नी को देखा करता था आरोपियों ने स्वीकार किया कि लाठी और चप्पल से पार्थो को मारा गया था जिससे उसकी मौत हो गई घटना के बाद घर के ही बाथरूम में लाठी एवं चप्पल को छुपा दिया गया था और घर से कुछ ही दूरी पर उसके शव को सोमवार की रात में ही फेंक दिया फिलहाल आरोपियों द्वारा अपराध स्वीकार कर लेने के बाद शेखर हांसदा एवं विजय हांसदा को जेल भेजा जा रहा है। वही बादल गोराई घटना के बाद से फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी हैं
इनाम सेवा संस्थान ने पंचमोहली पंचायत में चलाया सदयस्ता व जागरूकता अभियान!
इनाम सेवा संस्थान ने पंचमोहली पंचायत में चलाया सदयस्ता व जागरूकता अभियान!