हिल टोप हाई राईज कम्पनी के महाप्रबंधक ने गुंडे के बल पर रैयत के साथ कराया मार पीट चल रही जाँच जल्द हो सकती हैं गिरफतारी
मोदिडिह कोलियरि के तेतुलमुंडी पैच मे चल रहै आउटसोर्सिंग कम्पनी हिल टोप हाई राईज प्रा0 ली0 के महाप्रबंधक कौशल पाण्डे और लाईजरींग अधिकारी भक्ति सिंह ने गुंडे के बल पर जबरन रैयत के साथ कराया मार पीट जिसमे गरीब रैयत को मार पीट कर दवराण घायल हो चुका था l जिसके सारा जिम्मेवारी कम्पनी के महाप्रबंधक और लाईजरींग अधिकारी की है यह दोनो खुलेआम कम्पनी में मनमानी कर रहे है और वैसी है कम्पनी के लाईजरींग अधिकारी एक डाक्टर है पुटकी मे यह क्लिनिक भी चलाते है फिर यह कैसे कम्पनी में लाईजरींग अधिकारी बन बैठे है इसकी जाँच किया जाए । कम्पनी के महाप्रबंधक कौशल पाण्डे और लाईजरींग अधिकारी भक्ति सिंह ने जो रैयत के साथ मार पिट करवाया है उसका विडियो भी वायरल हुआ था रैयत ने इन दोनो पर खुलेआम इल्जाम लगाते हुए कहा है भी रैयत लोग जब कम्पनी मे अपना हक मांगने जाते है तो यह दोनो उन लोगो को मार पीट कर भगा देते है और यह दोनो ने पैसे के बल पर कम्पनी मे मार पीट करने के लिए कुछ गुंडे लोग को भी रखा है।
और कम्पनी मे कोयला तस्करी भी होने का चरचा है जिसमे भक्ति सिंह का नाम सामने आया है योगता थाना प्रभारी पंकज वर्मा से आजाद दुनिया की खास बातचीत में बताया कि लाईजरींग अधिकारी एवं महाप्रबंधक और जो भी उस मार पीट में शामिल है उसे अभी जांच चल रही है जांच पूरी होने के बाद उन लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा उन्होंने बताया कि बहुत जल्द ही इन लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है हमारी टीम इस पर काम कर रहा है
इनाम सेवा संस्थान ने पंचमोहली पंचायत में चलाया सदयस्ता व जागरूकता अभियान!
इनाम सेवा संस्थान ने पंचमोहली पंचायत में चलाया सदयस्ता व जागरूकता अभियान!