दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन गुजरात में बनेगा, जियो-गूगल के अधिकारी प्लांट की लोकेशन देखने पहुंचे

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पिछले दिनों अपनी 44वीं एनुअल जनरल मीटिंग (एजीएम) में दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन जियोफोन नेक्स्ट लॉन्च करने का एलान किया था। इस फोन को रिलायंस ने गूगल (google) के साथ मिलकर तैयार किया है। इस बारे में गुजरात सरकार के विश्ववसनीय सूत्रों का कहना है कि गूगल इस स्मार्टफोन का प्रोडक्शन गुजरात में कर सकता है। क्योंकि, कुछ समय पहले ही गूगल के अधिकारी प्लांट लगाने के लिए गुजरात में लोकेशन देखने पहुंचे थे। धोलेरा स्पेशल इन्वेस्टमेंट रीजन का किया था दौराइस बारे में नाम जाहिर न करने की शर्त पर एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि गूगल के कुछ अधिकारी पिछले दिनों गुजरात पहुंचे थे। उन्होंने धोलेरा स्पेशल इन्वेस्टमेंट रीजन (धोलेरा SIR) का दौरा किया था। वहीं, धोलेरा में जारी इन्फ्रास्ट्रक्चर का काम 80% से ज्यादा पूरा हो चुका है और इसी के चलते गुजरात सरकार देश-दुनिया की कई कंपनियों के लिए धोलेरा का प्रमोशन भी कर रही है। कोरोना के बाद गुजरात में कोई कंपनी नहीं आईबता दें कोरोनाकाल के बाद से किसी बड़ी कंपनी ने गुजरात में निवेश नहीं किया है। कोविड के चलते इस साल वायब्रेंट गुजरात इन्वेस्टमेंट समिट भी नहीं हो पाया है। इसी के चलते राज्य सरकार भी गूगल को राज्य में लाने की कोशिशें कर रही है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं है कि स्मार्टफोन प्लांट के लिए गूगल गुजरात में कितना निवेश कर सकती है। गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने रिलायंस की AGM के दौरान नए स्मार्टफोन के बारे में कहा था कि ‘हमारा अगला कदम गूगल और जियो द्वारा सस्ती कीमत के जियो स्मार्टफोन की शुरुआत करना है। यह भारत के लिए बना है और यह उन लाखों लोगों के…

COVID-19 से जान गंवाने वालों के परिजनों को मुआवजे के लिए दिशा-निर्देश जारी करे NDMA: सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट में कोविड-19 के कारण मरने वालों के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग वाले मामले पर बुधवार को जस्टिस अशोक भूषण की अगुवाई वाली तीन जजों की बेंच ने अपना फैसला सुनाया। कोर्ट ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिकरण (NDMA) को COVID-19 से जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को आर्थिक मदद के लिए दिशा-निर्देश जारी करने के निर्देश दिए। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि COVID-19 से जान गंवाने वाले लोगों के परिजन मुआवजे के हकदार हैं। NDMA को 6 सप्ताह का समय देते हुए कहा गया है कि यह राज्यों को इस बारे में निर्देश दे। कोर्ट ने मामले में मुआवजा तय करना NDMA का वैधानिक कर्तव्य बताया और कहा कि इसके लिए रकम तय करना सरकार का काम है क्योंकि उसे कई और आवश्यक खर्चे भी हैं। इसके अलावा कोर्ट ने मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए भी आसान प्रक्रिया बनाने की बात कही है।

5G की स्पीड से मिलेंगी नौकरियां: 1.5 लाख से ज्यादा लोगों को 5G देगा रोजगार; जानिए 2022 में इससे क्या-क्या बदल जाएगा

2020 में कोरोना महामारी आने से बहुत कुछ बदल गया। कोर्ट में वर्चुअल सुनवाई, ऑनलाइन खरीदारी, ऑनलाइन क्लासेज, डॉक्टर की ऑनलाइन सलाह और टेलीमेडिसिन का इस्तेमाल अचानक बढ़ गया। लोगों को ज्यादा तेज इंटरनेट की जरूरत महसूस होने लगी। टेलिकॉम कंपनियों ने देश में 5G टेक्नोलॉजी की इस तलब को भांप लिया है। यही वजह है कि पिछले कुछ महीने से 5G से जुड़ी नौकरियां तेजी से बढ़ रही हैं। डेटा एनालिटिक्स कंपनी ग्लोबल डेटा के मुताबिक भारत में 5G से जुड़ी वैकेंसी अक्टूबर-दिसंबर 2020 के मुकाबले जनवरी-मार्च 2021 में दोगुना हो गईं। इस फर्म में बिजनेस फंडामेंटल एनालिस्ट अजय थल्लूरी का कहना है कि आने वाले महीनों में हायरिंग बढ़ सकती हैं, क्योंकि 5जी के आने से कई सेक्टर प्रभावित होंगे। हम यहां बता रहे हैं कि भारत में 5G सर्विस कब लॉन्च होगी? इसकी लॉन्चिंग का क्या असर होगा? 5G से कितनी और किस तरह की नई नौकरियां पैदा होंगी? इंजीनियरिंग और सॉफ्टवेयर स्किल्स की ज्यादा डिमांड टैलेंट सॉल्यूशन कंपनी Xpheno की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 5G शुरू करने के लिए जल्द ही 1.5 लाख से ज्यादा लोगों की जरूरत पड़ेगी। एक्सपर्ट्स का कहना है कि IP नेटवर्किंग, फर्मवेयर, ऑटोमेशन, मशीन लर्निंग, बिग डेटा एक्सपर्ट, साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट, इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर्स की डिमांड बढ़ेगी। ज्यादातर भर्तियां टेलिकॉम और IoT कंपनियां करेंगी।TeamLease सर्विसेज की रिपोर्ट के मुताबिक साल के आखिर में शुरू होने वाली 5G सेवाओं से न सिर्फ इंटरनेट स्पीड में इजाफा होगा, बल्कि अगले दो साल तक बंपर नौकरियां भी मिलेंगी। इसमें से ज्यादातर जॉब कॉन्ट्रैक्ट पर रहेंगी, लेकिन महामारी की मार से जूझ रहे देश में रोजगार के मोर्चे पर बड़ी राहत मिलेगी। इस फर्म के बिजनेस हेड देवल सिंह ने…

LJP में टूट के बाद पहली बार बोले चिराग पासवान- राम विलास के समय से ही साजिश में लगे थे कुछ लोग

लोजपा में चल रहे विवाद के बाद पहली बार राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष चिराग पासवान ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर अपना पक्ष रखा। उन्‍होंने कहा कि पिता राम विलास पासवान के रहते ही कुछ लोग उनकी पार्टी को तोड़ने में लग गए थे। इसको लेकर खुद राम विलास ने अपने भाई पशुपति कुमार पारस से पूछा भी था। यह सब तब भी हुआ जब उनके पिता आइसीयू में भर्ती थे। उन्‍होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी हारी नहीं, बल्कि बड़ी जीत दर्ज की। उनकी पार्टी का वोट प्रतिशत पहले से काफी बढ़ा है। सीटें कम आईं जरूर, लेकिन लोजपा ने चुनाव में जीत के लिए अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया। पार्टी के संविधान के अनुरूप नहीं चाचा पारस का फैसलाचिराग ने कहा कि लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्‍यक्ष और राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष पद से उनको हटाए जाने का फैसला पार्टी के संविधान के अनुरूप नहीं है। उन्‍होंने कहा कि वे इस मुद्दे पर लंबी लड़ाई लड़ने को तैयार हैं। उन्‍होंने कहा कि संसदीय बोर्ड में बदलाव का फैसला केवल संसदीय बोर्ड या राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष ही ले सकते हैं, लेकिन उनके चाचा पशुपति कुमार पारस ने ऐसा नहीं किया। पार्टी और परिवार दोनों को बचाने का किया प्रयास चिराग ने कहा कि उन्‍होंने अपनी पार्टी और परिवार दोनों को बचाने का हरसंभव प्रयास किया। उनकी मां रीना पासवान भी लगातार इस कोशिश में लगी रहीं। उन्‍होंने लगातार चाचा पारस और अन्‍य सहयोगियों को आमंत्रित किया कि मिल बैठकर समस्‍याओं पर बात की जाए और उसका निदान निकाल लिया जाए। जब लगा कि यह अब संभव नहीं है, तब उन्‍होंने राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई और सभी पांच बागी सांसदों को पार्टी से बाहर करने का फैसला…

Abhishek Bachchan कोरोना महमारी के बाद ऐश्वर्या राय और आराध्या के लिए करना चाहते हैं यह खास काम

अभिषेक बच्चन कोरोना वायरस के खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं ताकि वह अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय और बेटी आराध्या के साथ घूमने जा सकेl अभिषेक बच्चन ने एक इंटरव्यू में कहा है कि वह अपने परिवार के साथ घर पर समय बिता रहे हैं और कोरोना वायरस के खत्म होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं ताकि वह अपने परिवार के साथ बाहर समय बिता सकेंl चेचानियां क्लब द्वारा आयोजित एक चैट सेशन में भाग लेते हुए अभिषेक बच्चन ने अपने प्रशंसकों से बात की और उन्होंने कोरोना खत्म होने के बाद के अपने प्लान के बारे में बतायाl इस बारे में बताते हुए अभिषेक बच्चन ने कहा, ‘हमें लॉन्ग ड्राइव पर जाना पसंद है और जब परिस्थितियां सामान्य हो जाएंगी तो मैं वापस ऐसा करना चाहता हूंl मैं मेरी बेटी और पत्नी के साथ एक लॉन्ग रोड ट्रिप पर जाना चाहता हूंl’ इस मौके पर अभिषेक बच्चन ने प्रशंसकों को फिल्म धूम के हिट होने के बाद अपनी पसंदीदा बाइक के बारे में भी बतायाl पिछले वर्ष अभिषेक, ऐश्वर्या, आराध्या और अमिताभ बच्चन को कोरोना हो गया थाl ऐश्वर्या और आराध्या को अस्पताल से एक हफ्ते के भीतर छुट्टी मिल गई थीl वहीं अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन करीब एक महीने तक नानावटी अस्पताल में भर्ती थेl

Cristiano Ronaldo: रोनाल्डो ने ऐसा क्या किया कि इस दिग्गज कंपनी को मिनटों में 29,300 करोड़ का हुआ नुकसान

पुर्तगाल के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) दुनिया के सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक हैं। रोनाल्डो फुटबॉल मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह अपने बेबाक व आक्रामक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। हंगरी के खिलाफ पुर्तगाल टीम के यूरो 2020 के मैच से पहले स्टार स्ट्राइकर ने कुछ ऐसा किया जिससे दुनिया की दिग्गज कंपनी कोका कोला (Coca-Cola) कंपनी को 29,300.43 करोड़ रुपये का नुकसान हो गया। कोका कोला की बोतल देखकर बिफरेयूरो कप की डिफेंडिंग चैंपियन पुर्तगाल टीम के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) मैच से पहले की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोल्ड ड्रिंक (Cold Drink) देखकर बिफर पड़े। उन्होंने अपने सामने कोका कोला (Coca-Cola) की बोतल देखकर नाराजगी जाहिर की। रोनाल्डो (Ronaldo) ने गुस्से में चिल्लाकर कहा, “कोल्ड ड्रिंक (Coca-Cola) नहीं, हमें पानी पीने की आदत डालनी चाहिए।” वास्तव में 36 साल के रोनाल्डो (Ronaldo) फिट रहने के लिए किसी भी तरह के कोल्ड ड्रिंक (Coca-Cola) और एयरेटेड ड्रिंक से दूर रहते हैं।

जिनेवा में अमेरिका-रूस शिखर सम्मेलन जारी, बाइडन-पुतिन के हाथ तो मिले पर क्या मिला पाएंगे दिल?

जिनेवा.अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच जिनेवा में शिखर सम्मेलन जारी है। मुस्कुराते चेहरों के साथ दोनों नेताओं ने हाथ मिलाकर इस सम्मेलन की शुरुआत की। पूरी दुनिया की नजर दो महाशक्तियों के इस बैठक पर टिकी हुई है। माना जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान दोनों नेता कई विवादित मुद्दों पर समाधान ढूंढने की कोशिश करेंगे। बाइडन के राष्ट्रपति बनने के बाद पुतिन से पहली मुलाकातअमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद बाइडन की पुतिन के साथ यह पहली मुलाकात है। इससे पहले वह बराक ओबामा के कार्यकाल में उपराष्ट्रपति रहते हुए पुतिन से मुलाकात कर चुके हैं। 2011 में हुई उस मुलाकात के समय पुतिन रूस के प्रधानमंत्री थे। तब भी वापस आने के बाद बाइडन ने पुतिन की बुराई की थी। चरम तनाव के बीच हो रही है यह बैठकयह बैठक ऐसे समय पर हो रही है, जब दोनों देशों के नेताओं का मानना है कि अमेरिका और रूस के संबंध पहले कभी इतने खराब नहीं रहे। पिछले चार महीनों से दोनों नेताओं ने एक दूसरे के खिलाफ तीखी बयानबाजी की है। बाइडन ने अमेरिकी हितों पर रूस समर्थित हैकरों के साइबर हमलों को लेकर पुतिन की कई बार आलोचना की है, जबकि पुतिन का कहना है कि उनके देश ने न तो अमेरिकी चुनाव में हस्तक्षेप किया और न ही किसी प्रकार के साइबर हमले किए। यह है शिखर सम्मेलन का प्रारूपपहले चरण में बाइडन, पुतिन, अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव एक गुप्त बैठक करेंगे। प्रत्येक पक्ष के साथ एक-एक अनुवादक होगा। इसके बाद दोनों पक्षों के पांच-पांच वरिष्ठ सहयोगी बैठक में शामिल होंगे। बाइडन…

सोनू सूद की बढ़ी मुश्किलें, बॉम्‍बे HC ने कहा- कोरोना संबंधी दवाएं उनके पास कैसे पहुंचीं, जांच हो

सोनू सूद (Sonu Sood) कोरोना महामारी के बीच तमाम लोगों के लिए फरिश्‍ता साबित हुए। जहां पहली लहर के दौरान उन्‍होंने प्रवासी मजदूरों को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाया तो दूसरी लहर में उन्‍होंने जरूरतमंदों के लिए ऑक्‍सिजन सिलिंडर, आईसीयू बेड्स, इंजेक्‍शन जैसी चीजों की व्‍यवस्‍था की। अब बॉम्‍बे हाईकोर्ट ने महाराष्‍ट्र सरकार को आदेश दिया है कि वह सोनू सूद और कांग्रेस विधायक जीशान सिद्दीकी की जांच कर पता लगाए कि कोरोना से संबंधी दवाइयां दोनों के पास कैसे पहुंचीं। कोर्ट ने अपने आदेश में यह भी कहा कि सिलेब्रिटी अपने आपको मसीहा की तरह पेश कर रहे थे जबकि उन्होंने इस बात की भी पुष्टि नहीं की कि क्या दवाइयां नकली हैं या क्‍या वह उन तक अवैध तरीके से तो नहीं पहुंचाई जा रही हैं। कोर्ट ने कहा कि इन दोनों द्वारा उपलब्ध कराई गईं दवाइयों के मामले में पूछताछ की जाए। सोनू को अलग-अलग फार्मेसीस से मिलीं दवाइयांबॉम्‍बे हाईकोर्ट की जस्टिस एसपी देशमुख और जस्टिस जीएस कुलकर्णी की बेंच ने यह आदेश महाराष्‍ट्र सरकार को दिया है। इससे पहले सरकारी वकील आशुतोष कुंभकोनि ने कोर्ट को बताया कि मजगांव मेट्रोपॉलिटन कोर्ट ने बीडीआर फाउंडेशन नामक ट्रस्ट के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज किया है क्‍योंकि ट्रस्‍ट ने जीशान सिद्दीकी को रेमडेसिविर इंजेक्‍शन उपलब्ध करवाया। ऐसा तब किया गया जब ट्रस्ट के पास ऐसा करने का लाइसेंस भी नहीं था। वकील ने कहा कि सोनू सूद को ये दवाइयां अलग-अलग फार्मेसीस से भी मिली हैं और मामले की जांच चल रही है। देशभर में कमी थी, सोनू को उपलब्‍ध हो गईं दवाइयांकोर्ट ने पूछा कि किस तरह कलाकारों और राजनेताओं को कोरोना से संबंधी दवाइयां उपलब्ध हो गईं जबकि देशभर में इनकी…

Hello world!

Welcome to WordPress. This is your first post. Edit or delete it, then start writing!

पैसों से जुड़ी इन 5 बातों को गांठ बांध लें, कभी नहीं करना पड़ेगा वित्तीय संकट का सामना

कोरोना वायरस महामारी के इस दौर में नौकरी चले जाने, वेतन में कटौती, अस्पताल के बड़े बिल, स्वास्थ्य देखभाल पर बढ़ते खर्च जैसी समस्याओं से हममें से कई लोगों का पाला पड़ा होगा। इस दौर में बहुत से लोगों को नकदी संकट के बीच संघर्ष करना पड़ रहा है। जिन लोगों को हर महीने EMI का भुगतान करना होता है, उनकी स्थिति और भी खराब हो सकती है। ऐसी मुसीबतें हमें बता रही है कि हमें अपनी पैसों से जुड़ी आदतों में बदलाव करना ही होगा, जिससे वित्तीय असुरक्षा से बचा जा सके। आज हम आपको पांच ऐसी बातें बताएंगे, जिनका ध्यान रख आप वित्तीय संकट में पड़ने से बच सकते हैं। न लें ज्यादा उधार वेतन में कटौती और व्यावसायों पर प्रतिबंधों के इस समय में वे लोग अपनी EMI भरने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, जिन्होंने ऐसी संपत्ति खरीदने के लिए Loan लिया, जो कोई आय प्रदान नहीं करती। जिन लोगों ने अपनी भविष्य की आय के बारे में सुनहरी धारणा बनाकर अपनी चुकाने की क्षमता से अधिक उधार लिया है, उन्हें इस महामारी के दौरान विशेष रूप से परेशानी का सामना करना पड़ा है, क्योंकि उनकी आय उनकी अपेक्षा के अनुसार नहीं बढ़ी है, लेकिन उनके खर्च में वृद्धि हुई है। एक्सपर्ट्स कहते है कि लोन आपकी मौजूदा आय, खर्च और सरप्लस के आधार पर लिया जाना चाहिए। एक थंब रूल के अनुसार, ईएमआई की राशि आपकी वर्तमान आय के 50% से अधिक नहीं होनी चाहिए। साथ ही सिर्फ इसलिए लोन न लें, क्योंकि यह उपलब्ध है। यदि आपकी ईएमआई आपकी आय का बहुत अधिक हिस्सा ले लेती है, तो अन्य महत्वपूर्ण वित्तीय लक्ष्य, जैसे सेवानिवृत्ति या आपके बच्चों की शिक्षा…

Rajdhani Express में घंटों छेड़ाछाड़ का शिकार हुई महिला, न मदद मिली न हुई FIR; त्रस्त हो अब नहीं चाहती कार्रवाई

छेड़छाड़ के मामले में एक महिला ने तीन बदमाशों को सजा दिलाने के लिए कई बार प्रयास किए, लेकिन बार-बार विफल होने के बाद उसने एफआइआर नहीं करने का फैसला किया है। सोमवार सुबह उसने कहा कि वह सिस्टम से त्रस्त हो गई है और अब एफआइआर नहीं करवाना चाहती है। मालूम हो कि ट्रेन में छेड़छाड़ का शिकार होने के बाद महिला ने झांसी से भोपाल तक तीन-तीन बदमाशों से मुकाबला किया। उन्हें सजा दिलाने के लिए पीड़िता ने रेलवे के अधिकारियों से गुहार भी लगाई। इतना ही नहीं आधी रात को ढाई घंटे भोपाल जीआरपी थाने में एफआइआर दर्ज कराने के लिए चक्कर काटे। इतने प्रयासों के बाद भी जब किसी ने उसकी नहीं सुनी तो उसने रेल मंत्री पीयूष गोयल, डीआरएम भोपाल व अन्य को ट्विटर पर शिकायत की। लेकिन अब महिला ने एफआइआर दर्ज कराने से इनकार कर दिया है। उसका कहना है कि वह सिस्टम से त्रस्त हो गई है। यह महिला राजधानी एक्सप्रेस से नई दिल्ली से मुंबई जा रही थी। महिला ने टीटीई समेत कुछ अन्य लोगों पर उसके साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। उसके मुताबिक, ट्रेन रविवार रात 12.40 बजे भोपाल स्टेशन पहुंची थी। महिला ने झांसी के बाद ही उसके साथ छेड़छाड़ करने की शिकायत की थी। सूचना पर जीआरपी के जवान कोच में पहुंचे थे, लेकिन छेड़छाड़ करने वाला टीटीई व अन्य लोग छुप गए। महिला ने ट्रेन रोककर तलाशी की मांग भी की थी, लेकिन ठहराव समय से अधिक समय तक ट्रेन नहीं रोकी गई और तब तक बदमाश नहीं मिले थे।

भारत ने हर आशंका को गलत साबित किया, एक साल में दो वैक्सीन को लांच किया गया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार शाम 5 बजे देश को संबोधित करेंगे। पीएमओ ऑफिस के ट्विटर हैंडल से यह जानकारी साझा की गई है। देश में कोरोना की स्थिति, टीकाकारण की धीमी रफ्तार, अनलॉक हो रहा भारत, अर्थव्यवस्था को लेकर चुनौती समेत कई अहम मसले हैं, जिनपर पीएम मोदी अपनी बात रख सकते हैं। पीएम मोदी ने कहा, देश में कम होते कोरोना के मामलों के बीच, केंद्र सरकार के सामने अलग-अलग सुझाव भी आने लगे, भिन्न-भिन्न मांगे होने लगीं। पूछा जाने लगा, सब कुछ भारत सरकार ही क्यों तय कर रही है? राज्य सरकारों को छूट क्यों नहीं दी जा रही? पीएम मोदी ने कहा, राज्य सरकारों को लॉकडाउन की छूट क्यों नहीं मिल रही? One Size Does Not Fit All जैसी बातें भी कही गईं। पीएम मोदी ने कहा, पिछले काफी समय से देश लगातार जो प्रयास और परिश्रम कर रहा है, उससे आने वाले दिनों में वैक्सीन की सप्लाई और भी ज्यादा बढ़ने वाली है। आज देश में 7 कंपनियाँ, विभिन्न प्रकार की वैक्सीन्स का प्रॉडक्शन कर रही हैं। तीन और वैक्सीन्स का ट्रायल भी एडवांस स्टेज में चल रहा है। पीएम मोदी ने कहा, हमारे देश ने, वैज्ञानिकों ने ये दिखा दिया कि भारत बड़े-बड़े देशों से पीछे नही है। आज जब मैं आपसे बात कर रहा हूं तो देश में 23 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज़ दी जा चुकी है। पीएम मोदी ने कहा, हर आशंका को दरकिनार करके भारत ने 1 साल के भीतर ही एक नहीं बल्कि दो मेड इन इंडिया वैक्सीन्स लॉन्च कर दी।

Afghanistan के NSA ने पाकिस्‍तान को कहा ‘चकलाघर’, PAK विदेश मंत्री ने कहा-खौल रहा खून, अगर…

इस्लामाबाद: अफगानिस्तान (Afghanistan) से अमेरिकी और नाटो फौजों की वापसी होते देख पाकिस्तान (Pakistan) वहां पर अपना प्रभाव बढ़ाने की कोशिशों में जुटा हुआ है. इसी बीच अफगानिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) ने पाकिस्तान को उसकी औकात याद दिलाते हुए कुछ ऐसा कह दिया है. जिससे वहां के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी (Shah Mahmood Qureshi) भड़क उठे हैं. हमदुल्लाह मोहिब हैं अफगानिस्तान के NSA‘वॉइस ऑफ़ अमेरिका’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) हमदुल्लाह मोहिब (Hamdullah Mohib) हैं. वे मई की शुरुआत में अफगानिस्तान के नंगरहार सूबे के दौरे पर गए थे. उस दौरान उन्होंने पाकिस्तान (Pakistan) को ‘ब्रोदल्स हाउस’ यानी ‘चकलाघर’ (Chaklaghar) कहा था. उनकी इस टिप्पणी पर अब पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी तमतमा उठे हैं. उन्होंने अफगानिस्तान को NSA को अपनी भाषा शैली सुधार लेने या अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक़ मुल्तान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए शाह महमूद क़ुरैशी (Shah Mahmood Qureshi) ने कहा, “अफ़ग़ानिस्तान (Afghanistan) के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार कान खोलकर मेरी बात सुन लो. अगर तुम ऐसी जुबान का इस्तेमाल करने से बाज़ नहीं आए तो कोई पाकिस्तानी न तुम से हाथ मिलाएगा और न ही तुम से बात करेगा.’ कुरैशी ने दावा किया कि पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के चरमपंथ की वजह से जान-माल की बड़ी क़ीमत चुकाई है. अफगानिस्तानी NSA पर भड़के कुरैशीक़ुरैशी ने अफ़ग़ानिस्तान के NSA पर तमतमाते हुए कहा, ‘जब से मैंने नंगरहार में तुम्हारी तक़रीर सुनी है, मेरा तो ख़ून खौल रहा है. डंके की चोट पर कह रहा हूँ, अपना रवैया सुधार लो. तुम को इस बात पर शर्म आनी चाहिए.’ उन्होंने कहा कि अफ़ग़ानिस्तान एनएसए अमन की राह…

Hello world!

Welcome to WordPress. This is your first post. Edit or delete it, then start writing!

You Missed

DHANBAD:कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दूबे राजकीय मध्य विद्यालय हीरापुर हटिया में धर्मपत्नी के साथ अपना मतदान किया,
Dhanbad:उपायुक्त व एसएसपी ने किया झरिया विधानसभा के मतदान केंद्रों का निरीक्षण
38-सिंदरी विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक ने किया गोविंदपुर एवं बलियापुर अंतर्गत विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण
Dhanbad:उपायुक्त व एसएसपी ने किया डीएवी उच्च विद्यालय के मतदान केंद्रों का निरीक्षण
Dhanbad:डीडीसी एवं अपर समाहर्ता ने किया मतदान
धनबाद :महिला बूथों में सुचारू रूप से संपन्न हो रहा है मतदान
झरिया विधानसभा के बूथ संख्या 223 में मतदाता को अपनी गोद में उठाकर बूथ तक ले जाते तिसरा थाना प्रभारी सुमन कुमार
धनबाद जिला अंर्तगत  अबतक तक कुल मतदान प्रतिशत 63.39% रही। इस मतदान प्रतिशत के फाइनल आंकड़े में बदलाव हो सकती है।
Dhanbad:बेहद शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न – उपायुक्त
पीडब्ल्यूडी मतदान कर्मियों ने सुचारू रूप से संपन्न कराया मतदान
Dhanbad:पिकअप वैन से 1 लाख नगद बरामद
झारखंड विधानसभा आम निर्वाचन, 2024 अंतर्गत धनबाद जिला के सभी छः विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान कल
Dhanbad:पुलिस प्रेक्षक व व्यय प्रेक्षक ने संयुक्त रूप से किया चेक पोस्ट का निरीक्षण
Dhanbad:चिरकुंडा चेक पोस्ट पर 56 हजार नगद बरामद
Dhanbad:मतदान दल का आरती उतारकर किया स्वागत
Dhanbad:पंचेत में दुकान से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब जब्त, एक गिरफ्तार
सोनो(जमुई):-बीडीओ ने प्रशस्ति पत्र देकर स्वच्छता कर्मियों को किया सम्मानित शौचालय दिवस पर स्वच्छता कर्मीयों  ने चलाया स्वच्छता अभियान
भगवान बिरसा मुंडा जी की जयन्ती के अवसर पर आज मंडल रेल प्रबंधक महोदय द्वारा भगवान बिरसा मुंडा जी के चित्र पर माल्यर्पण किया गया
कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए संरक्षा पुरस्कार प्रदान किया गया ।
DHANBAD:सोमवार संध्या 5:00 बजे से चुनाव प्रचार समाप्त अगले 24 से 48 घंटे तक एसएसटी, एफएसटी रहेगी अधिक सक्रिय – उपायुक्त
DHANBAD:ईवीएम की सुरक्षित मूवमेंट सुनिश्चित कराएं कंपनी कमांडर – पुलिस प्रेक्षक
DHANBAD:20 नवंबर को सभी प्रतिष्ठानों में रहेगा सवैतनिक अवकाश
Dhanbad:दिव्यांग जनों ने निकाली जागरूकता रैली
झारखंड विधानसभा निर्वाचन के निमित धनबाद जिला के सभी छः विधानसभा क्षेत्र हेतु किया गया मतदान कर्मियों एवं माईक्रो ऑब्जर्वरों का अंतिम रेंडमाइजेशन
धनबाद विधानसभा के इंडिया महागठबंधन,कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दुबे के पक्ष में ऐतिहासिक रैली निकाली
DHANBAD:जनसंपर्क अभियान चलाकर एवं नुक्कड़ सभा कर लोगों से कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया अजय दुबे
सोनो (जमुई):-धान के फसल काटने को ले विवाद में महिला के साथ मारपीट
उपायुक्त व एसएसपी ने किया धनसार से जोड़ापोखर तक फ्लैग मार्च
उपायुक्त ने किया जिला कोषागार में बने पोस्टल बैलेट स्ट्रांग रूम का निरीक्षण
DHANBAD:इनोवा से 14.25 लाख बरामद
Dhanbad:जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने रिसीविंग एवं काउंटिंग को लेकर बाजार समिति का किया निरीक्षण
Dhanbad:निरसा से 67 हजार 800 रुपए बरामद
DHANBAD:डीडीसी ने किया प्रशिक्षण व फैसिलिटेशन सेंटर का निरीक्षण
Dhanbad:इलेक्शन आइकॉन श्वेता किन्नर ने नागरिकों से की मतदान करने की अपील
Dhanbad:अपर समाहर्ता ने पोस्टल बैलेट से हो रहे मतदान का लिया जाएजा
Dhanbad:पुलिस प्रेक्षक ने किया कृषि बाजार मतगणना स्थल का निरीक्षण
कमल साव निर्दलीय टुंडी विधानसभा प्रत्याशी का खुला कार्यालय तोपचांची में
आरपीआई (ए) द्वारा पदाधिकारी नियुक्त और सम्मान समारोह आयोजन: सलोनी देवी
जोगता नागरिक समिति के अध्यक्ष अनुज सिन्हा के साथ राजनीति चर्चा
Dhanbad: ईसीआरकेयू की डिविजनल कौंसिल बैठक पतरातू में सम्पन्न
भारतीय टैक्स ढांचा गरीबों को लूटने के लिए बनाया गया”, राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला
कल अक्षय नवमी पर आंवले के पेड़ की पूजा क्यों करनी चाहिए, जान लें पूजा विधि और शुभ मुहूर्त
रांची:सोशल मीडिया अभियान #VoteDeneChalo में मतदाताओं ने लिया बढ़ चढ़कर भाग
धनबाद स्टेशन पर यात्रियों के बीच निःशुल्क स्वच्छ भोजन पैकेट का वितरण किया गया l
भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह ने ऐना कोलियरी के बांग्ला कोणा  समीप नुक्कड़ सभा  और जनसंपर्क कर लोगों से कमल छाप में अपना मतदान करने की अपील
झरिया मे सिर्फ हत्या , रंगदारी, फिरौती, भ्रष्टाचार का हुआ विकास: रागिनी सिंह
DHANBAD:पदाधिकारियों ने किया पोस्टल बैलट से मतदान
DHANBAD:जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने ईवीएम व वीवीपैट की कमीशनिंग कार्य का लिया जायजा
जन समस्याओं को लेकर टाऊन हॉल देवरिया से होते हुए जिलाधिकारी देवरिया मुख्यालय तक भारतीय सर्वजन पार्टी के द्वारा रोड शो साथ ही राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन
टैक्सी स्टैंड काली मंदिर छठ घाट में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी छठ पूजा महोत्सव बड़े ही धूमधाम से आयोजित किया माँ मंगल चंडी सेवा समिति ने
Dhanbad:ईवीएम कमीशनिंग में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों व कर्मियों को दिया प्रशिक्षण
DHANBAD:आर्म्स एक्सेंप्शन को लेकर स्क्रीनिंग समिति की बैठक संपन्न
Dhanbad:वोटर कार्ड के अलावा अन्य 12 दस्तावेज के साथ मतदाता कर सकते हैं मतदान
Dhanbad:व्यय प्रेक्षक श्री आर.ए. ध्यानी ने धनबाद विधानसभा क्षेत्र में कार्यरत विभिन्न स्थैतिक सर्विलांस टीम का किया निरीक्षण
सोनो (जमुई):- लोक आस्था के महापर्व छठ की खरीदारी को जुटे लोग,रुक रुक कर लगता रहा जाम
Dhanbad:जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने किया सामग्री कोषांग का निरीक्षण
Dhanbad:आर्म्स एक्सेंप्शन को लेकर स्क्रीनिंग समिति की बैठक संपन्न
38-सिंदरी के सामान्य प्रेक्षक ने किया डाक मतपत्र कोषांग का निरीक्षण
Dhanbad:उपायुक्त, एसएसपी ने किया विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण
धनबाद:उपायुक्त व एसएसपी ने किया इंटर स्टेट चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण
Dhanbad:जिले में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
भाजपा सपना दिखाती है,कांग्रेस करके दिखाती है-अजय कुमार दूबे
बिजली खंबे बदलने के कारण आज भी लगभग 5 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहने की संभावना
सोनो (जमुई):-बाइक के साथ 19.625 लीटर विदेशी शराब बरामद बाइक से हो रही थी शराब की तस्करी, पुलिस ने एक को पकड़ा
सोनो (जमुई):– छठ पर्व को लेकर डीडीसी ने छठ घाट का लिया जायजा, दिए आवश्यक निर्देश
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद के डी0डी कबाड़ी बालिका इंटर कोलिज की सेवानिवृत्ति शिक्षिका स्वदेश शर्मा के निधन के पश्चात परिजनों ने भारत विकास परिषद् के नेतृत्व में जिम्स मैडिकल कोलिज में कराया देहदान
Dhanbad :43-बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण
पूर्व मध्य रेलवे द्वारा सतर्कता जागरूकता कार्यशाला – 2024 का आयोजन
धनबाद जिला के 239 वोटरों को कराई जाएगी होम वोटिंग
DHANBAD:सामान्य प्रेक्षक ने किया बाघमारा में अवस्थित विभिन्न मतदान केन्द्रों का दौरा
व्यय प्रेक्षक श्री कुमार आदित्य ने बाघमारा विधानसभा  क्षेत्र में कार्यरत स्थैतिक सर्विलांस टीम का किया निरीक्षण
धनबाद,:सामान्य प्रेक्षक ने किया गोविंदपुर प्रखंड में अवस्थित विभिन्न मतदान केन्द्रों का दौरा
धनबाद,:सामान्य प्रेक्षक ने किया गोविंदपुर प्रखंड में अवस्थित विभिन्न मतदान केन्द्रों का दौरा
%d bloggers like this: