जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत- 10 वें अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर सोनो में योगाभ्यास के दौरान अपने सम्बोधन में सरस्वती शिशु मंदिर के उपाध्यक्ष एवं भाजपा किसान मोर्चा बिहार प्रदेश सह बांका लोकसभा प्रभारी रणजीत सिंह ने कहा कि योगाभ्यास से शरीर लचीला और मजबूत बनता है।
निरोगी जीवन के प्रति जागरूक होना अति आवश्यक है। सिंह ने कहा कि शारीरिक, मानसिक और आत्मिक लाभों के प्रति योगाभ्यास का जागरूकता फैलाना अति आवश्यक है।सेवानिवृत्त शिक्षक सह विधालय प्रबंध कार्य कारिणी समिति के अध्यक्ष कामदेव दुबे ने कहा कि भगवान शंकर के बाद वैदिक ऋषि मुनियों से ही योग का प्रारंभ माना जाता है।
इन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण, महावीर और बुद्ध ने इसे अपनी तरह से विस्तार किया है।कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य राकेश चौधरी जी द्वारा किया गया जबकि योगाभ्यास चंदन कुमार सिंह के द्वारा सिलसिलेवार ढ़ंग से कराया गया।इस अवसर पर आचार्य निर्दोष कुमार सिंह, सुशील कुमार पाण्डेय, आभा कुमारी सहित काफी संख्या में विधालय के भैया – बहनें भाग ली।