जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का हाल बहाल है।आरोप है कि योजना के तहत लालीलेवार के गंडा मोड़ से छुछुनरिया पंचायत के भगवाना तक बनाए जा रहे सड़क का कार्य काफी घटिया और निम्न स्तर का है।जिप प्रतिनिधि मो शिवगतुल्लाह ने इसकी शिकायत विभाग से करने की बात कही है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से लालीलेवार के गंडा मोड से छुछुनरिया के भगवाना तक चार किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जा रहा है। सड़क निर्माण में संवेदक द्वारा अनियमितता बरती जा रही है। सड़क में गंडा मोड़ के समीप एक पुलिया का निर्माण किया जाना है। संवेदक के द्वारा पुलिया निर्माण के लिए गड्ढा की खुदाई कर दी गई और समय पर पुलिया निर्माण नहीं किया गया, लिहाजा इस बरसात के मौसम में राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पुलिया निर्माण के लिए जो दीवार बनाई गई है उसकी ढलाई भी काफी कमजोर है। उन्होंने पदाधिकारियों से इसकी शिकायत करते हुए जांच की मांग की है।