जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत एससी एसटी संगठन के प्रखंड कर्मियों द्वारा एक बैठक कर अनुसूचित जाति- जनजाति आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ आगामी 21 अगस्त को भारत बंद का आह्वान किया गया है। एससी एसटी समुदाय के लोगों ने इस बंद का ऐलान किया है। सोनो में भी एससी एसटी संगठनों की ओर से भारत बंद को समर्थन दिया गया है। बंद की सफलता को लेकर सोनो के हड़वापहड़ी चाननटांड के अंबेडकर मैदान में रविवार को एससी-एसटी, ओबीसी संगठन की बैठक देवसागर बौद्ध की अध्यक्षता में आयोजित की गई। सभी ने एक स्वर में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में 21 अगस्त को भारत बंद का समर्थन किया है। बैठक में मौजूद महेंद्र दास ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से एससी/एसटी समुदाय के लोगों का अधिकार प्रभावित होगा। इस फैसले को लेकर सभी एससी/एसटी वर्ग में भारी असंतोष व विरोध है। इसके कारण 21 अगस्त को लोग सड़कों पर उतरेंगे। सोनो में भी बंद के समर्थन में 21 अगस्त को चक्का जाम किया जाएगा।भारत सरकार से लोकसभा में अध्यादेश लाकर उक्त फैसले को निरस्त करने की मांग की जाएगी। बिहार में भी एससी/एसटी/ ओबीसी/ बीसी के आरक्षण के प्रावधान को संविधान की नौवीं अनुसूची में डालने की मांग करेंगे। बहुजनों के आरक्षण पर हमला, एससी/एसटी का उपवर्गीकरण नहीं चलेगा। मौके पर दिलीप रविदास, साहेब रविदास, विजय रजक, सुमन कुमार दास, प्रभु दास, महेश देवदास, दशरथ दास, जीतन मांझी, संजय तूरी, मानिक रजक सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
सोनो (जमुई):-सरस्वती शिशु मंदिर के संस्थापक विद्यालय के प्रधानाचार्य को किया गया याद
सोनो (जमुई):-सरस्वती शिशु मंदिर के संस्थापक विद्यालय के प्रधानाचार्य को किया गया याद