गया में अपने बाबू सुरेश नारायण मेमोरीयल ट्रस्ट के द्वारा तर्पण पिंडदान पूजनउनके जिनका विश्व में कोई जाने अनजाने जिसका कोई नहीं समाज ने खोया हैं या उनकी मृत्यु हुई है आज गया में फल्गु नदी के पश्चमी तट पर देवधाट पर आज सामुहिक पिण्डदान उनके लिये किया गया है यह कार्यक्रम 2001 से बाबू सुरेश नारायण जो की मेरे पिता हैं करते आ रहे थे, अब उनके नहीं रहने पर 2014 से मैं उनके ट्रस्ट के द्वारा पुण्य कार्य करता हूँ इस अवसर पर चंदन कुमार सिंह ने कहा कि पूरे विश्व में आपसी भाईचारा बना रहे इसके लिए प्रार्थना की गई है जो लोग किसी भी स्थिति में मरे है या उनका कोई नहीं है उनके लिए उनका पुत्र बनकर पिंडदान किया हु नारायण सभी को चीर शांति प्रदान करे ! अश्विन कृष्ण माह नवमी # फ़ल्गु गया !
सोनो(जमुई):-बाजार में सड़क से हटने का विरोध करने पर की मारपीट, पटना रेफर
सोनो(जमुई):-बाजार में सड़क से हटने का विरोध करने पर की मारपीट, पटना रेफर