जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बाबा झूमराज स्थान श्रद्धालुओं की आस्था का प्रबल केंद्र बाबा झुमराज स्थान इन दिनों कुव्यवस्था का शिकार है। जिसकी मार झेलने को विवश है यहां आने वाले हजारों श्रद्धालु। प्रशासनिक उदासीनता के कारण उक्त स्थल पर सोमवार , बुधवार व शुक्रवार को अफरा-तफरी की स्थिति बन जाया करती है। हैरत की बात यह है कि प्रखंड का सर्वाधिक व्यस्त स्थल रहने के बावजूद भी यहां प्रशासनिक उपस्थिति नगण्य है। सप्ताह के उपरोक्त तीन दिन यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन होता है। एक दिन में औसतन 10 से 15 हज़ार श्रद्धालुओं की उपस्थिति यहां दर्ज की जाती है। इस हिसाब से प्रति सप्ताह तकरीबन 50 हज़ार श्रद्धालु यहां आया करते हैं। इनके लिए यहां सुविधाओं का टोटा है। ना पेयजल की व्यवस्था है और न एक अदद यूरिनल तक की व्यवस्था। यहां प्रत्येक महीने मंदिर प्रबंध समिति को तकरीबन चार से पांच लाख रूपये की आय होती है लेकिन व्यवस्था के नाम पर यहां कुछ भी नहीं।मंदिर तक जाने वाली सड़क पर अतिक्रमणकारियों का कब्ज़ा प्रसाद और चढ़ावा बेचने वाले दुकानदार ने मंदिर तक जाने वाले मार्ग को अतिक्रमित कर लिया है । इस कारण बाबा के दर्शनार्थ जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतें हुआ करती हैं। वाहनों के यत्र-तत्र पार्किंग कर दिए जाने से आम राहगीरों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बावजूद इसके स्थानीय पुलिस और प्रशासन की उपस्थिति पूजा के दिन वहां नही दिखती है। जारी है भव्य मंदिर का निर्माण कार्य मंदिर प्रबंधन समिति के सचिव मोहन यादव ने बताया कि बाबा झुमराज के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर जारी है। मंदिर तक के पहुंच मार्ग का अतिक्रमण कर लिए जाने पर उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रशासन को ठोस कदम उठाना चाहिए ताकि आम श्रद्धालुओं को असुविधा न हो।बढ़ जाती है चोरी पाकेटमारी की घटना झुमराज बाबा मंदिर में सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने के साथ ही चोरी- पाकेटमारी की घटनाएं भी बढ़ जाती है। हालांकि यहां सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है लेकिन यह सिर्फ शोभा की वस्तु बनी हुई है। बुधवार को भी श्रद्धालुओं ने एक कथित महिला चोर को यहां पकडकर पुलिस के हवाले किया।