जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज बुधवार को अनुसूचित जाति और जनजाति के आरक्षण में क्रीमी लेयर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के विरोध में दलित और आदिवासी संगठनों बुधवार को भारत बंद का आह्वान किया था।
सोनो में बंद का व्यापक असर देखने को मिला। सुबह दस बजे के करीब प्रदर्शनकारी जत्थे में सोनो चौक पर पहुंचे और दुकानों को बंद कराते हुए एनएच 333 को सोनो चौंक पर जाम कर दिया।
प्रदर्शनकारी बीच सड़क पर ही बैठ गए।उनके द्वारा लगातार नारेबाजी की जा रही थी, लिहाजा झाझा – चकाई मार्ग व सोनो- खैरा मार्ग पर
आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया।दोपहर बाद दो बजे तक प्रदर्शनकारी सड़क पर डटे रहे।मौके पर महेंद्र दास, देवसागर बौद्ध,शंभू दास, दिलीप पासवान आदि ने कहा कि बहुजनों के आरक्षण
पर हमला, एससी/एसटी का उपवर्गीकरण नहीं चलेगा। सुप्रीम कोर्ट के फैसले से एससी/एसटी समुदाय के लोगों का अधिकार प्रभावित होगा। इस फैसले को लेकर सभी एससी/एसटी वर्ग में भारी असंतोष व विरोध है। इसके कारण लोग सड़कों पर उतरे। चक्का जाम किया।