हजारीबाग/चलकुशा:-भारतीय जनता पार्टी चलकुशा मण्डल की कार्यसमिति की बैठक मंडल अध्यक्ष अशोक वर्णवाल की अध्यक्षता में की गई।बैठक प्रभारी रघुबीर महतो अनुमंडल सांसद प्रतिनिधि की उपस्थिति में संपन्न हुई ।बैठक का शुभारंभ डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवम् पंडित दीनदयाल उपाध्याय के तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया ।बैठक का संचालन महामंत्री अजय सिंह सह संचालन शंकर ठाकुर ने किया ।बैठक में अध्यक्ष अशोक वर्णवाल ने विषय प्रवेश करते हुए कहा कि संगठन को बूथ स्तर तक मजबूती के लिए पंचायत प्रभारियों को अपने अपने पंचायत में बूथ प्रभारी के साथ मिलकर बूथ स्तर को मजबूत करें ताकि सभी वर्गो की भागीदारी सुनिश्चित हो।बैठक में प्रभारी रघुबीर महतो ने कहा कि केंद्र सरकार जनहित में गरीबों के लिए अनेक कार्य किए हैं जिसे हमें जनता के बीच ले जाने की जरूरत है। महिलाओं को प्राथमिकता देते हुए संगठन से जोड़ने पर बल देते हुए संगठन को मजबूत करने की बात कही गई । बैठक में मंडल के सभी पदाधिकारी, सभी मंच मोर्चा के अध्यक्ष ,शक्ति केंद्र के संयोजक, सहसंयोजक एवं पंचायतों के प्रभारी उपस्थित हुए थे।
बैठक में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष विजय चौधरी,मंत्री सुनिल पासवान,कोषाध्यक्ष बासदेव साव, मिडिया प्रभारी विक्रम, युवा मोर्चा अध्यक्ष बासदेव यादव,किसान मोर्चा अध्यक्ष इन्द्रदेव चौधरी,अनुसुचित मोर्चा अध्यक्ष गोविन्द चौधरी, अनुसुचित जनजाति अध्यक्ष श्रीराम हासदा,अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष मोहसिन कमाल,पिछडा मोर्चा अध्यक्ष शंकर ठाकुर,विधायक प्रतिनिधि दिनेश सिंह, नंदलाल राणा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता थे।
10 जनवरी को नव दोहरीकृत ओबरा डैम-फफराकुन्ड रेलखंड पर
किया जायेगा स्पीड ट्रायल एवं सीआरएस निरीक्षण
10 जनवरी को नव दोहरीकृत ओबरा डैम-फफराकुन्ड रेलखंड पर
किया जायेगा स्पीड ट्रायल एवं सीआरएस निरीक्षण