कतरास) : जिले के कोलयरी क्षेत्रो के आस-पास के गावों में लगातार भूधसान,गैस रिसाव हो रही है. रविवार को धर्माबांध ओपी अंतर्गत आमटाल बस्ती के पास सड़कों पर अचानक दरार आ गई है. दरार आने से इलाके में अफरातफरी मच गई है. लगभग आधा किमी सड़क पर जगह-जगह बड़ी दरारें हो गयी है. घटना की सूचना पर स्थानीय बीसीसीएल प्रबंधन घटना की निरीक्षण कर रहे हैं.फिलहाल घटनास्थल को सील करने की तैयारी चल रही है. इस घटना से डोमागढा,धर्माबांध ओपी, आमटाल सहित दर्जनों बस्ती में आवागमन प्रभावित हो सकता है.भूमिगत आग की वजह से सड़क पर पड़ी दरार, सड़क को सील करने की तैयारी(
Dhanbad:स्कूलों में अभियान चलाकर सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरूक त्रुटि मिलने पर स्कूली वाहनों का काटा 45 हजार रुपए का चालान_
स्कूलों में अभियान चलाकर सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरूक
त्रुटि मिलने पर स्कूली वाहनों का काटा 45 हजार रुपए का चालान_