धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में देश में पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस की कीमतों में लगातार वृद्धि एवं बेतहाशा बढ़ती महंगाई के साथ-साथ केंद्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ रणधीर वर्मा चौक में पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित कर मोदी जी एवं केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री का पुतला दहन किया गया।उक्त कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि देश की मोदी सरकार भारतीय इतिहास सबसे नाकाम व विफल सरकार रही है ,केंद्र की मोदी सरकार सभी मोर्चे पर विफल रही है,देश की आम जनता महंगाई एवं आर्थिक संकटों से जूझ रही है,इसके बावजूद देश की मोदी सरकार लापरवाह एवं मूकदर्शक बनी हुई है,केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण देश की स्थिति चरमरा गई है,देश के सभी वर्ग आमजन,छोटे व्यवसाई मजदूर,युवा,बेरोजगार,किसान, मोदी सरकार के क्रियाकलापों एवं विफलताओं से आक्रोशित, निराश एवं हतोत्साहित हैं, देश चलाने में विफल रही मोदी सरकार से यदि देश नहीं चल पा रही है तो उन्हें नैतिकता के साथ अविलंब इस्तीफा देने की दरकार है,ताकि देश सुचारू रूप से चल सके,वर्तमान केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण देश की आम जनता, किसान, मजदूर एवं बेरोजगार त्रस्त एवं परेशान है, भाजपा सरकार के द्वारा पेट्रोल डीजल रसोई गैस एवं अन्य सामग्रियों के मूल्य में बेतहाशा वृद्धि कर आमजनों को कमर तोडने का काम किया है, पेट्रोल-डीजल के दामों में लगभग ₹100 पार एवं सरसो तेल ₹200 पार, रसोई गैस ₹900 पार कर मोदी सरकार ने अपनी विफलता का परिचय दिया है,वर्तमान मोदी सरकार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह जी के सफल कार्यों से प्रेरणा लेने की दरकार है। कांग्रेस पार्टी सदैव देशहित में आमजनों के लिए सकारात्मक कार्य किया है और आगे भी करेगी,देशहित में कार्य करने में विफल रही मोदी सरकार की गलत नीतियों का कांग्रेस पार्टी जोरदार विरोध करती है,उक्त देशव्यापी हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम में हजारों हजार की संख्या में लोगों ने महंगाई की इस भीषण संकट से प्रभावित आमजनों ने अपने हस्ताक्षर दर्ज कर महंगाई पर केंद्र सरकार पर अपना विरोध दर्ज किया,कांग्रेस पार्टी लोगों तक वर्तमान केंद्र सरकार की गलत नीतियों को उजागर करते हुए लोगों को जागरूक करने का काम करेगी। आगे श्री सिंह ने कहा कि गत दिन भाजपा द्वारा निकाली गई जन आशीर्वाद यात्रा बेहद हास्यास्पद है, उक्त यात्रा को निकालकर भाजपा ने लोगों को गुमराह करने एवं मोदी सरकार की विफलताओं एवं बेतहाशा महंगाई से लोगों के ध्यान भटकाने का काम किया है, देश में मोदी सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल,रसोई गैस सहित खाद्य सामग्रियों के मूल्यों में की गई वृद्धि को अविलंब कम नहीं किया गया तो कांग्रेस पार्टी सड़क से लेकर सदन तक जोरदार आंदोलन करेगी। कार्यक्रम में कार्यकारी अध्यक्ष रवीन्द्र वर्मा ने कहा कि मोदी सरकार सभी मोर्चे पर विफल रही हैं, केंद्र की मोदी सरकार ने महंगाई बढाकर आमजनों को कमर तोड़ने का काम किया है,वर्तमान केंद्र सरकार से देश के किसान,मजदूर एवं बेरोजगार त्रस्त एवं परेशान हैं,देश चलाने में विफल रही मोदी सरकार अपने पद पर बने रहने से बेहतर है कि नैतिकता के आधार पर अविलंब इस्तीफा दें ताकि देश मजबूती के साथ सुचारू रूप से चल सके।मौके पर मुख्य रूप से कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र वर्मा,मदन महतो,बी.के सिंह,योगेंद्र सिंह योगी,राजेश्वर सिंह यादव,राशिद रजा अंसारी, अनिल साव,पप्पू पासवान,अनवर शमीम श्री राम चौरसिया,कामता पासवान,संजय जायसवाल,गोपाल कृष्णा,पप्पू कुमार तिवारी,गंगा बाल्मीकि, रामजी भगत हरेंद्र शाही, बबलू दास,मोईन अंसारी,संदीप कुमार कक्कू,तबरेज आलम,शिवम सिंह,कपिलदेव प्रसाद,अमिरूल्लाह अंसारी,कमला कुमारी,छाया देवी, रवीन्द्र भारती,भास्कर झा,अरविंद सैनी,चंद्रिका चौहान सहित दर्जनों कांग्रेसजन उपस्थित थे।
10 जनवरी को नव दोहरीकृत ओबरा डैम-फफराकुन्ड रेलखंड पर
किया जायेगा स्पीड ट्रायल एवं सीआरएस निरीक्षण
10 जनवरी को नव दोहरीकृत ओबरा डैम-फफराकुन्ड रेलखंड पर
किया जायेगा स्पीड ट्रायल एवं सीआरएस निरीक्षण