Dhanbad Jharkhand News Azad Duniya News City news
धनबाद/गिरिडीह: शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय हिंदी परिषद झारखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश चन्द्र तिवारी ने जानकारी दी कि अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह संस्थापक हृदय नारायण मिश्रा के निर्देशानुसार उनके नेतृत्व में पांच प्रतिनिधि मंडल गिरीडीह जिला के उपायुक्त के माध्यम से झारखण्ड राज्य के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को एक ज्ञापन सोंपा गया। जिसमें मुख्यमंत्री से राज्य में हिंदी ग्रंथ एकादमी की स्थापना बिहार छत्तीसगढ़ राज्य की तर्ज पर यहां पर हो।मौके पर अंतर्राष्ट्रीय हिंदी परिषद झारखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश चन्द्र तिवारी, मोतीलाल त्रिवेदी वरिष्ठ अधिवक्ता, अरविंद कुमार भगत वरिष्ठ अधिवक्ता, शंकर पाण्डेय सरकारी संस्थान से सेवा निवृत,प्रशान्त पाण्डेय,सुजीत पाण्डेय वरिय अधिवक्ता,व्रज नंदन तिवारी वरिष्ठ अधिवक्ता, रमेश कुमार तिवारी वरिय अधिवक्ता,वरिष्ठ महासचिव बलराम उपाध्याय,,प्रमोद कुमार तिवारी आदि उपस्थित थे। सुरेश चंद्र तिवारी ने कहा यह मांग पत्र झारखण्ड राज्य के विभिन्न जिलों से अंतरराष्ट्रीय हिंदी परिषद के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को हिंदी ग्रंथ एकादमी की स्थापना की मांग के लिए पत्र सौंपा जायेगा।
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को भारत के विकास और विरासत का भारत मंडपम, नई दिल्ली में प्रजेंटेशन देंगे
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को भारत के विकास और विरासत का भारत मंडपम, नई दिल्ली में प्रजेंटेशन देंगे बीबीएमकेयू