Posted by Dilip pandey
धनबाद:पुटकी थाना अंतर्गत करकेंद पेट्रोल पंप के समीप रहनेवाले राजू पासवान पिछले 10 दिनों से लापता हैं।राजू के परिजन सभी रिश्तेदारों के यहां खोजबीन करने के उपरांत थक हारकर पुटकी थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी है।आजसू नगर अध्यक्ष जीतू पासवान के बड़े भाई 46 वर्षीय राजू पासवास के अचानक गायब हो जाने से घरवाले लगातार चिंता में हैं।पुटकी पुलिस से मदद की गुहार लगायी है। राजू पासवान का जल्द से जल्द पता लगाकर उनकी सलामती के साथ घर वापसी की मांग की है।शनिवार को आजसू नेता दिलीप सिंह जीतू पासवान के आवास पहुंचकर परिजनों से मिले।राजू पासवान के गुमशुदा होने से संबंधित जानकारी ली।