जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड में चल रहे जाति आधारित गणना के दूसरे चरण का सोमवार को वरीय उपसमाहर्ता रवि प्रकाश गौतम व बीडीओ मो मोइनुद्दीन ने जायजा लिया। उन्होंने जाति आधारित गणना में नियुक्त सभी प्रगणकों को सभी बिंदुओं पर गृह स्वामियों से डाटा कलेक्ट करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी घरों में सही-सही गणना का कार्य किया जाना है। विभाग द्वारा सभी प्र-पत्र में सही-सही आंकड़ों को समाहित करना है। वरीय उपसमाहर्ता ने घर-घर जाकर लोगों से जनगणना कर्मी का सहयोग का अपील किया। जाति आधारित गणना की जानकारी प्राप्त की। साथ ही गणना कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
ड्रीम कबड्डी लीग का हुआ सम्पन्न जिसमें विजेता रही ड्रीम डायमंड
ड्रीम कबड्डी लीग का हुआ समापन जिसमें विजेता रही ड्रीम डायमंड