जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्टजिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोनो पावर सब स्टेशन में आग लगी, तो सब कुछ खाक हो जाएगा। क्योंकि सब स्टेशन में आग बुझाने का यंत्र नहीं है। दरअसल शुक्रवार को सोनो चौक पर स्थित एक ट्रांसफार्मर में ओवरलोडिंग के कारण आग लग गई थी। ट्रांसफार्मर से आग की ऊंची ऊंची लपटें उठ रही थी। ट्रांसफार्मर में विस्फोट के अंदेशा से स्थानीय लोग सहमें थे, पर विभाग के कर्मी मूकदर्शक बनकर ट्रांसफार्मर से उठती आग की लपटों को देख रहे थे। कभी पानी फेंक कर, तो कभी मिट्टी बालू छिटकर आग बुझाने का असफल प्रयास करते। धीरे-धीरे आग की लपटे और विकराल होती जा रही थी। स्थानीय लोग बार-बार सब स्टेशन से अग्निशमन यंत्र लाने की बात कह रहे थे, पर विभाग के कर्मी में चुपचाप लोगों की बातों को अनसुना कर दमकल की टीम का इंतजार कर रहे थे। आग लगने के दो घंटे के बाद झाझा से दमकल की गाड़ी पहुंची तो आग पर काबू पाया गया और लोगों ने राहत की सांस ली। दरअसल शुक्रवार की दोपहर सोनो चौक स्थित एक ट्रांसफार्मर में ओवरलोडिंग के कारण आग लग गई।ट्रांसफार्मर के आस पास काफी घर हैं लिहाजा आग की लपटों को देखकर स्थानीय लोगों के बीच अफरा तफरी मच गई। बिजली विभाग के कर्मियों को सूचना दी गई। बिजली आपूर्ति बंद हुआ,कर्मी भी पहुंचे पर उनके पास आग बुझाने की कोई व्यवस्था नहीं थी। जानकारी मिली कि सोनो सब स्टेशन में फायर एक्सटिंग्विशर यंत्र है ही नहीं।यदि सब स्टेशन में फायर एक्सटिंग्विशर यंत्र रहता तो ट्रांसफार्मर में लगी आग और इससे होने वाले संभावित खतरे को टाला जा सकता था। सोनो पावर सबस्टेशन में लगी हाईटेंशन लाइनें, उच्च क्षमता ट्रांसफार्मर सहित अन्य विद्युत उपकरणों में फाल्ट होने के कारण आग लगने का खतरा बना रहता है, बावजूद इसके सब स्टेशन में फायर एक्सटिंग्विशर का ना होना विभागीय अधिकारियों की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रहा है।फील्ड के लिए नहीं है पावर एक्सटिंग्विशर सोनो पावर सब स्टेशन के लिए फायर एक्सटिंग्विशर उपलब्ध है, वही फील्ड के लिए पावर एक्सटिंग्विशर नहीं है। बिनोद कुमार नागर सहायक विद्युत अभियंता, झाझा
ड्रीम कबड्डी लीग का हुआ सम्पन्न जिसमें विजेता रही ड्रीम डायमंड
ड्रीम कबड्डी लीग का हुआ समापन जिसमें विजेता रही ड्रीम डायमंड