भुपेन्द्र पान्डेय
गिद्धौर:-(चतरा)थाना के अंतर्गत पिंडारकोन में एक व्यक्ति 5 वर्षों अपने घर से बेघर होकर मवेशि चरा रहा है घर तो जाना चाहता है।परंतु कोई घर तक पहुंचाने वाला नहीं। और ना ही इन्हें खोजने के लिए कोई अबतक पहुंचा है।बताया जाता है कि धनबाद के टुंडी थाना के हीरापुर गांव निवासी रामलाल टूडू पिता दुमका टूडु 5 वर्ष पहले अपने घर से बिछड़ गया था।और वह वयक्ति कहीं भटक रहा था।की मझगांवां पंचायत के पिण्डारकोन गांव निवासी लालो साव अपने घर ले आया।और अपने घर में रख कर मवेशी चरवाने का काम करवा रहा था। कुछ दिन बीत जाने के बाद गांव के ही संजय सिंह पिता चंद्र सिंह ने रामलाल को अपने घर ले गए।और मवेशी चरवाने लगे गांव के ही एक व्यक्ति ने संवाददाता भूपेंद्र पांडेय को जानकारी दिया तो रामलाल टूडू से शुक्रवार को सुबह जानवर चराते देखा गया।और उससे भेंट किया।और उससे बातचीत करने पर पता चला की इनकी पत्नी मर चुकी है और उनके दो बच्चे हैं। लड़का का नाम राजेश टूडू बताया और घर जाने के लिए चाह रहा है। आस लगाए हैं कि कब इस व्यक्ति के बच्चे एवं घर परिजन के लोग इन्हें लेने आते हैं।
Dhanbad:रविवार को अपना 25वां स्थापना दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
Dhanbad:रविवार को अपना 25वां स्थापना दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया